About Employee Joining / कर्मचारी ज्वाइनिंग के बारे में

 कार्यालय में शामिल होने वाला कर्मचारी आवश्यक बिन्दु :-

1)  एक स्थान से दूसरे स्थान पर हुए कर्मचारियों के स्थानांतरण के बाद सम्बंधित ऑफिस या स्कूल में कर्मचारियों अपने रिपोर्टिंग ऑफिसर को ज्वाइनिंग देता है |
2)  एम्पलाई जॉइनिंगइन ऑफिस पेज के माध्यम से रिपोर्टिंग ऑफिसर ट्रांसफर द्वारा आए हुए कर्मचारी को अपनी रिपोर्ट में सर्च करेगा |
3)  सर्च करने के उपरांत कर्मचारी की जानकारी दिखने लग जाएगी |
4)  संबंधित अधिकारी एंप्लॉय के सामने प्रदर्शित जॉइनिंग बटन पर क्लिक करके एंप्लॉय की जॉइनिंग डेट को रिमार्क डालकर अप्रूव करेगा |
5)  जॉइनिंग अप्रूव होने के उपरांत कर्मचारी की सर्विस बुक व कर्मचारी की प्रोफाइल में करंट लोकेशन ऑटोमेटिक अपडेट हो जाए |

© Madhya Pradesh State Education Portal 3.0.
Design & Develop by NICSI